
बीएसई में वर्धमान टेक्सटाइल (Verdhaman textiles Ltb) के शेयर 716.55 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले बुधवार को 764.90 रुपये पर खुले।
दोपहर करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 17.45 रुपये (2.44%) की बढ़त के साथ 734.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में वर्धमान टेक्सटाइल (Vardhman Textiles Ltd) का लाभ 80.8% बढ़ कर 128.31 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली तिमाही में कंपनी का लाभ 70.95 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की आय 1467.36 करोड़ रुपये के मुकाबले 2% घट कर 1444.80 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी ने सोमवार को तिमाही नतीजे पेश किया था। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2016)
Add comment