
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में डाबर इंडिया (Dabur India Ltd) का लाभ 12.6% बढ़ कर 318.54 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछली समान तिमाही में कंपनी का लाभ 282.78 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 2117.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.3% बढ़ कर 2187.37 करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि में कंपनी का एबिटा 12.3% बढ़ा है।
बीएसई में डाबर इंडिया के शेयर 237.00 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज गुरुवार को 235.00 रुपये पर खुले। दोपहर 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 5.40 रुपये (2.32%) की बढ़त के साथ 242.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2016)
Add comment