शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) का लाभ 9.85% बढ़ा

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद गुरुवार को बीएसई में पेट्रो नेट एलएनजी (Petronet LNG) के शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

यह शेयर पिछले बंद स्तर 251.30 रुपये की तुलना में आज 248.95 रुपये पर खुला। दोपहर करीब 12 बजे यह 5.00 रुपये (1.99%) की गिरावट के साथ 246.30 रुपये पर सौदे हो रहे है।
कल जारी आँकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में पेट्रोनेट एलएनजी का लाभ 9.85% बढ़ कर 178.39 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 162.39 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 11,225.3 करोड़ के मुकाबले 53.63% घट कर 5,204.45 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन,11 फरवरी 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख