
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में केनरा बैंक (Canara Bank) का स्टैंडअलोन लाभ 87.04% घट कर 84.97 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में बैंक का लाभ 655.97 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में बैंक की आय 12,227.86 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.44% घट कर 12,050.63 करोड़ रुपये हो गयी है।
बीएसई में केनरा बैंक के शेयर 172.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 170.05 रुपये पर खुले। दिन के कारोबार में यह शेयर 161.15 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने के बाद बैंक के शेयर में 0.25 रुपये (0.14%) की बढ़त के साथ 172.95 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन,12 फरवरी 2016)
Add comment