शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries) को 42.97 करोड़ रुपये का मुनाफा

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries) को 42.97 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 43.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 644.36 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.54% घट कर 550.67 करोड़ रुपये हो गयी है।

इससे पहले शुक्रवार 12 फरवरी को बीएसई में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर भाव 273.60 रुपये तक फिसला, जहाँ इसमें पिछले दिन के बंद स्तर की तुलना में 7.36% की गिरावट दिख रही थी। अंत में यह शेयर 10.95 रुपये (3.71%) की गिरावट के साथ 284.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख