
मोतीलाल ओसवाल रिसर्च ने टाटा मोटर्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने टाटा मोटर्स के लिए 392 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के एबिटा में 30 आधार अंक तक की कमी, जेएलआर में उच्च मूल्यह्रास और जेएलआर दृढ़ीकरण के लिए निम्न पाउंड/रुपया विनिमय दर के कारण ब्रोकिंग फर्म ने टाटा मोटर्स के लिए अपने ईपीएस अनुमानों में वित्त वर्ष 2016/2017/2018 के लिए क्रमश: 8%/7%/5% की कटौती की है। भारतीय व्यवसाय के प्रदर्शन और चेरी साझा उद्यम के प्रदर्शन में बेहतरी से इन सभी नकारात्मक कारकों का असर निष्प्रभावी हो गया है। चीन की माँग मजबूत बनी हुई है, इससे जेएलआर द्वारा बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद है। चीन की वृद्धि सामान्य हो रही है लेकिन सामयिक मुद्दे धँधले पड़ रहे हैं।
बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर 310 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को 315.15 रुपये पर खुले। दिन के कारोबार में यह शेयर 306.60 रुपये तक फिसला। अंत में यह शेयर 3.60 रुपये (1.16) की बढ़त के साथ 313.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2016)
Add comment