शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईनॉक्स विंड (Inox Wind) को मिला 52 मेगावॉट का ऑर्डर

आईनॉक्स विंड को प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से 52 मेगावॉट के पवन ऊर्जा परियोजना का ऑर्डर मिला है।

कंपनी को यह ऑर्डर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने गुजरात में 26 मेगावॉट टर्नकी पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना के लिए दिया गया हैं। कंपनी को दूसरा ऑर्डर गुजरात इंडस्ट्रीज पावर द्वार गुजरात के रोजमल में 26 मेगावॉट टर्नकी पवन ऊर्जा की स्थापना के लिए दिया है। दोनों टर्नकी ऑर्डर के रूप में आइनॉक्स पवन अब आर्पूर्ति और शीर्ष रेटेड 2 मेगावाट DFIG 100 रोटर व्यास विंड टर्बाइन जेनरेटर (WTGs) की 26 यूनिट को स्थापित।
बीएसई में आईनॉक्स पवन ऊर्जा के शेयर 295.35 रुपये की पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 291.95 रुपये पर खुले। कंपनी को ऑर्डर मिलने के बाद पूर्वाह्न करीब 11.35 बजे कंपनी के शेयर 1.80 अंक (0.61%) की गिरावट के साथ 293.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन , 08 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख