
कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स (RPP Infra Projects) को नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (Neyveli Lignite Corporation) की ओर से ठेका हासिल हुआ है।
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजी गई विज्ञप्ति में बताया है कि इसे नेवेली लिग्नाइट से कुल मिला कर 56.5 करोड़ रुपये का ठेका मिला है जिसके तहत तूतिकोरिन में एनटीपीएल टाउनशिप में आवासीय भवनों का निर्माण, उनमें विद्युतीकरण, रोड तथा ड्रेनेज निर्माण कार्य किया जाना है।
खबर आने के बाद बीएसई में आरपीपी इन्फ्रा के शेयर में तेज उछाल देखने को मिली और यह शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले पौने तीन फीसदी चढ़ कर 116 रुपये तक पहुँच गया। हालाँकि बाद में कंपनी के शेयर में मुनाफावसूली आने से यह लाल निशान में चला गया और अंत में यह 1.59% गिर कर 111.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन 08 मार्च 2016)
Add comment