शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) को मिली यूएसएफडीए (U.S. FDA) से मंजूरी, शेयर में उछाल

दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा को फ्रोवा 2.5 एमजी दवा बनाने की मंजूरी अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से मंजूरी मिल गयी है। आईएमएस हेल्थ के बिक्री आंकडों के मुताबिक फ्रोवा ने बाजार में लगभग 8.78 करोड़ की सालाना बिक्री हासिल की है।

ग्लेनमार्क का मौजूदा पोर्टफोलियो में 108 उत्पादों को अमेरिकी बाजार में वितरण के लिए अधिकृत है। बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर 821.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 829.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 842.00 ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 819.00 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न 10.43 बजे कंपनी के शेयर 11.60 अंक (1.41%) की बढ़त के साथ 833.50 रुपये पर चल रहा है। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 671.50 रुपये नीचे गया था जो इसका 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है। जबकि 21 अगस्त 2015 को 1,261.95 रुपये तक ऊपर चढ़ा था। पिछले सप्ताह यह शेयर 842.00 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 796.00 तक फिसला। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख