शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विप्रो (Wipro) ने डॉ. एन्नीज को निदेशक बोर्ड में शामिल किया

विप्रो ने मशहूर प्रौद्योगिकीविद और वेंचर कैपिटलिस्ट डॉ. पैट्रिक जे एन्नीज को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति एक अप्रैल से प्रभावी होगी।

वे बोर्ड में एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में सेवाएँ देंगे और कंपनी को अनुभव की पूँजी से समृद्ध करेंगे। वे इस समय इंटेलेक्चुअल वेन्चर्स में टेक्नॉलोजी के ग्लोबल हेड हैं।विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा कि उनके जुड़ने से कंपनी को लाभ होगा।
बीएसई में विप्रो का शेयर 539.55 रुपये के सोमवार के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 543.00 रुपये पर बढ़त के साथ खुला। मगर उसके बाद लगातार गिरते हुए 528.35 रुपये के निचले स्तर तक पहुँच गया। अपराह्न करीब पौने दो बजे कंपनी के शेयर में 8.85 रुपये (-1.64%) की गिरावट के साथ 530.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 मार्च, 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख