शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लाइकोस इंटरनेट (Lycos Internet) को मिली माइ एसएमएस के अधिग्रहण की मंजूरी

ग्लोबल इंटरनेट ब्रांड लाइकोस इंटरनेट को शेयरधारकों से माइ एसएमएस (My SMS) के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी 100 स्वामित्व के बदले 2.848 करोड़ शेयर जारी करेगी। बीएसई में लाइकोस के शेयर मंगलवार को 19.10 रुपये पर बंद हुआ था। आज बुधवार को यह शेयर गिरावट के साथ 19 रुपये पर खुला। यह शेयर 19.60 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 18.80 रुपये फिसला। अपराह्न करीब 12.10 बजे कंपनी के शेयर में 0.20 रुपये या 1.05% की गिरावट के साथ 18.19 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 909.64 करोड़ रुपये है। 17 मार्च 2016 को यह शेयर 17.15 रुपये नीचे गया था, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 47.25 रुपये रहा था। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए (DMA) के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन 23 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख