शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पुंज लॉयड (Punj LIyod) के सीएफओ और सीईओ का इस्तीफा

इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी पुंज लॉयड (Punj LIyod) ने बताया है कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जयराम प्रसाद चलसानी और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) शामिक रॉय ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने इनके उत्तराधिकारियों के नाम अभी नहीं बताये हैं। साथ ही कंपनी के चेयरमैन अतुल पुंज के बेटे शिव पुंज को तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है, जो अभी तक प्रबंधक के रुप में काम कर रहे थे।
कंपनी का शेयर बीएसई में बुधवार 23 मार्च को 0.05 रुपये (0.22%) की मामूली गिरावट के साथ 22.70 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले वर्ष 6 अगस्त को यह 52 हफ्तों के उच्च स्तर 35.80 रुपये पर पहुँचा था, जबकि इसी अवधि में इसका निचला स्तर पिछले वर्ष 20 मई को 20.75 रुपये था। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख