शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक्सेल इंडस्ट्रीज (Excel Industries) करेगी शेयरों की वापस खरीद (Buyback), शेयर उछला

एक्सेल इंडस्ट्रीज (Excel Industries) के निदेशक मंडल की कल सोमवार को बैठक हुई।

बैठक में 5 रुपये प्रति पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (Buyback) का निर्णय लिया गया है, जिन्हें अधिकतम 275 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर खरीदा जायेगा। कुल 11,50,000 इक्विटी शेयरों को 18 करोड़ रुपये में मौजूदा इक्विटी शेयरधारकों/लाभकारी मालिकों और खुला बाजार खरीद के जरीये खरीदा जायेगा। इसके साथ ही कंपनी के शेयर में उछाल आयी है।
बीएसई में एक्सेल इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को 201.20 रुपये पर बंद हुआ था। यह आज मंगलवार को मजबूती के साथ 209.20 पर खुला है। शुरुआती कारोबार से ही इसमें बढ़त का दौर जारी है। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयर में 30.80 (15.31%) की बढ़त के साथ 232.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख