शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पिंकोन स्पिरिट (Pincon Spirit) करेगी शेयर आवंटन, शेयर मजबूत

पिंकोन स्पिरिट (Pincon Spirit) 10 रुपये प्रति मूल्य वाले 10,00,000 इक्विटी शेयरों को 135 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कुल 13.50 करोड़ रुपये में आवंटित करेगी।

इन शेयरों का आवंटन पिंकोन स्पिरिट के ही चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोरंजन रॉय को किया जायेगा। इसके बाद कंपनी के शेयर भाव में बढ़त हुई है।
बीएसई में पिंकोन स्पिरिट का शेयर मंगलवार को 128.20 रुपये पर बंद हुआ था। यह आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 130.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार से ही यह लाल रेखा से ऊपर है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 0.90 रुपये (0.70%) की बढ़त के साथ 129.10 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 6 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख