शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कृषि मंत्री के बयान से मोंसेंटो इंडिया (Monsanto India) का शेयर गिरा

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि सरकार कपास बीज के मूल्यों में नियमन जारी रखेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि मोंसेंटो जैसी अमेरिकी कंपनियाँ किसानों का शोषण न कर सकें। इसके बाद मोंसेंटो इंडिया (Monsanto India) के शेयर भाव में गिरावट आयी है।
बीएसई में मोंसेंटो इंडिया का शेयर शुक्रवार के 1,613.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 1,637.90 रुपये पर खुला, जो कि इसका उच्च स्तर भी रहा। मगर करीब 12 बजे इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 28.65 रुपये (1.78%) की गिरावट के साथ 1,585.00 रुपये पर सौदे रहे थे। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख