शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अादित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo) ने बेची सहायक कंपनी में हिस्सेदारी

अादित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo) ने अपनी सहायक कंपनी बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस में 23% हिस्सेदारी 1,664 करोड़ रुपये में बेच दी है।

कंपनी यह हिस्सेदारी कनाडा की सन लाइफ फाइनेंशियल को बेची है। सन लाइफ फाइनेंशियल की बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस में पहले से 26% हिस्सेदारी थी, जो अब बढ़ कर 49% हो गयी है।
बीएसई में अादित्य बिड़ला नुवो का शेयर सोमवार के 853.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को मजबूती के साथ 869.00 रुपये पर खुला है। मगर शुरुआती कारोबार से ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी और यह लाल रेखा से नीचे चला गया। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 3.25 रुपये (0.38%) की गिरावट के साथ 849.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख