शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लाइकॉस इंटरनेट (Lycos Internet) ने ब्राइटकॉम को बाजार में पेश किया

ग्लोबल ब्रांड लाइकॉस इंटरनेट ने  डिजिटल विज्ञापन कारोबार में हो रहे परिवर्तन पर ध्यान देने के लिए अपनी सहायक ब्राइटकॉम को बाजार में उतारा है। 

कंपनी ने बताया ग्रुप एक सार्थक और व्यापक पुनर्गठन पर काम कर रहा है। इस कदम से संगठन को अधिक फुर्तीला और जिम्मेदार बनने में सुविधा होगी। ब्राइटकॉम वाइब्रैंट की विरासत और ब्राइटकॉम मीडिया की पहल को एक साथ लाता है। यह डेटा पर आधारित प्रौद्योगिकी के साथ कंपनी के मजबूत बांड, विज्ञापनदाताओं और प्रकाशकों को एक समेकित मंच में जोड़ती है। लाइकोस दुनिया में सबसे व्यापक रूप से जाना जाने वाला इंटरनेट ब्रांड है। लाइकॉस मीडिया की 177 देशों में 120 भाषाओं में सोशल साइट है। बीएसई में लइकॉस के शेयर सोमवार 17.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 18.15 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 19.75 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 18.05 रुपये तक फिसले। दोपहर करीब 2.16 बजे कंपनी के शेयर 1.70 रुपये या 9.58% की बढ़त के साथ 19.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)


 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख