शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को मिला 780 करोड़ रुपये निर्यात ठेका

राजेश एक्सपोर्ट्स को सिंगापुर से 780 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला है।

कंपनी को ठेका सोने और हीरा जड़ित गहनों के डिजाइनर रेंज के लिए मिला है। कंपनी यह ठेका अपने बेंगलूरु स्थित उत्पादन केंद्र से पूरा करेगी और यह ठेका 15 जुलाई तक पूरा हो सकता है। बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर बुधवार के 571.45 रुपये की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 576 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 583.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 570.80 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.45 बजे कंपनी के शेयर 4.05 रुपये या 0.71% की बढ़त के साथ 575.50 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 218.10 रुपये है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे ऊच्चा स्तर 745.50 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख