शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) का तिमाही लाभ 4.4% घटा

वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का लाभ 4.4% घट कर 304 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 318 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी की बिक्री 2,425 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.3% घट कर 2,418 करोड़ रुपये हो गयी है। इस अवधि में कंपनी की आय 2,463.04 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.74% घट कर 2,444.63 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का ऑपरेटिंग एबिटा 510 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.8% घट कर 450 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में अंबुजा सीमेंट के शेयर गुरुवार 220.25 रुपये की तुलना में आज बढ़त के साथ 222.25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 224.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 221 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.38 बजे कंपनी के शेयर 1.45 रुपये या 0.66% की बढ़त के साथ 221.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख