शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डिशमैन फार्मास्युटिकल्स ऐंड कैमिकल्स (Dishman Pharmaceuticals & Chemicals) करेगी 16.32 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर आवंटित

डिशमैन फार्मास्युटिकल्स ऐंड केमिकल्स (Dishman Pharmaceuticals & Chemicals) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल की प्रबंधक समिति ने आज गुरुवार को हुई बैंठक में 8,06,97,136 इक्विटी शेयरों को जारी और आवंटित करने की मंजूरी दे दी है।

इन पूर्ण चुकता शेयरों को 2 रुपये प्रति आवंटित किया जायेगा।
बीएसई में डिशमैन फार्मास्युटिकल्स ऐंड केमिकल्स का शेयर बुधवार के 165.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 166.15 रुपये पर खुला। मजबूती के साथ खुलने के बावजूद शुरुआती कारोबार से ही इसमें गिरावट रही। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 167.05 रुपये और निचला स्तर 159.35 रुपये रहा है। करीब सवा 1 बजे कंपनी का शेयर 5.15 रुपये (3.12%) की गिरावट के साथ 160.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख