शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जीएमएम फॉडलर (GMM Faudler) के तिमाही लाभ में 43.42% की बढ़त

जीएमएम फॉडलर (GMM Faudler) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 4.03 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

इसकी तुलना में कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि 43.42% की बढ़त के साथ में 5.78 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को हुए 17.20 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 18.35 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस तरह कंपनी के लाभ में वार्षिक आधार पर 6.68% की बढ़त हुई है। साथ ही कंपनी की आमदनी में भी वार्षिक आधार पर बढ़त हुई है। जीएमएम फॉडलर की आमदनी वित्त वर्ष 2014-15 में 224.40 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में 229.60 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में जीएमएम फॉडलर का शेयर मंगलवार को 267.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 2.77% की बढ़त के साथ 274.50 रुपये पर खुला है। कंपनी के शेयर का पिछले 7 दिनों की अवधि में उच्च स्तर 274.50 रुपये और निचला स्तर 252.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख