शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हुहतमाकी पीपीएल (Huhtamaki PPL) के तिमाही लाभ में 6.88% की बढ़त, शेयर उछला

हुहतमाकी पीपीएल (Huhtamaki PPL) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 18.30 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि 6.88% की बढ़त के साथ में 19.56 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आमदनी 283.03 करोड़ थी, जिसमें 7.69% की बढ़त हुई है। हुहतमाकी पीपीएल को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 304.81 करोड़ रुपये की आय हुई है।
बीएसई में हुहतमाकी पीपीएल का शेयर मंगलवार के 231.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 246.00 रुपये पर खुला है। कंपनी के शेयर का पिछले 7 दिनों की अवधि में उच्च स्तर 257.10 रुपये और निचला स्तर 216.00 रुपये रहा है। शुरुआती कारोबार में 9.35 बजे कंपनी का शेयर 25.50 रुपये या 11.03% की बढ़त के साथ 256.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख