शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने बाजार में उतारा फोर स्ट्रोक टीवीएस एक्सएल 100

टीवीएस मोटर ने राजस्थान में मजबूत फोर स्ट्रोक टीवीएस एक्सएल 100 को बाजार में उतारा है।

टीवीएस एक्सएल को आज के ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। टीवीएस एक्सएल 100 बेहतरीन पिकअप और 60 केएमपीएस की रफतार के साथ 99.7सीसी फोर स्ट्रोक इंजन जो 4.2पीएस पावर देगा। बीएसई में टीवीएस मोटर के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 297.20 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 302 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 293.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.25 बजे कंपनी के शेयर 1.65 रुपये या 0.55% की बढ़त के साथ 296.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख