शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ईआईडी पेर्री (EID Parry) करेगी 300 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी

ईआईडी पेर्री (EID Parry) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी 300 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।

इन गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किया जायेगा। बीएसई में आज कंपनी का शेयर लाल रेखा से नीचे ही चल रहा है।
बीएसई में ईआईडी पेर्री का शेयर मंगलवार के 234.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को हल्की कमजोरी के साथ 232.00 रुपये पर खुला। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयर में 7.95 रुपये या 3.39% की गिरावट के साथ 226.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 232.65 रुपये और निचला स्तर 226.00 रुपये रहा है। साथ ही पिछले 7 दिनों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 238.45 रुपये और निचला स्तर 218.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख