शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

यूको बैंक (UCO Bank) ने किये 22,54,64,190 इक्विटी शेयर जारी

यूको बैंक (UCO Bank) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 22,54,64,190 इक्विटी शेयर तरजीही आधार पर भारत सरकार को आवंटित किये हैं।

कंपनी ने इन शेयरों को 31.37 रुपये के अधिमूल्य के साथ 41.37 रुपये प्रति आवंटित किया है। इससे कंपनी को कुल 935 करोड़ रुपये मिले हैं।

बीएसई में यूको बैंक का शेयर मंगलवार के 37.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 38.20 रुपये पर खुला। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 0.20 रुपये या 0.53% की बढ़त के साथ 37.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 39.20 रुपये और निचला स्तर 37.55 रुपये रहा है। साथ ही पिछले 7 दिनों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर भी 39.20 रुपये और निचला स्तर 36.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख