शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सनोफी इंडिया (Sanofi India) ने कॉम्बिफ्लेम के प्रभावित बैचों को मंगाया वापस, शेयर गिरा

फ्रांस की मशहूर दवा कंपनी की भारतीय इकाई सनोफी इंडिया (Sanofi India) ने अपनी दर्द निवारक दवा कॉम्बिफ्लेम के प्रभावित बैचों को वापस मंगाया है।

केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने इस दवा को तीन महीनों के अंदर दूसरी बार घटिया गुणवत्ता का आँका, जिसके बाद कंपनी को इस दवा के बैचों को वापस मंगाना पड़ा है। कॉम्बिफ्लेम भारत में एक लोकप्रिय दर्द निवारक दवा है। इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है।
बीएसई में सनोफी इंडिया का शेयर बुधवार के 4,318.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को गिरावट के साथ 4,294.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयर में 18.50 रुपये या 0.43% की गिरावट के साथ 4,300.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख