शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईएफजीएल रीफ्रैक्टरीज (IFGL Refractories) के तिमाही और वार्षिक लाभ में गिरावट

आईएफजीएल रीफ्रैक्टरीज (IFGL Refractories) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 5.97 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी का लाभ घट कर 2.27 करोड़ रुपये रह गया है। साथ ही वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को हुए 26.86 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 18.56 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। इसके अलावा कंपनी की आमदनी में सालाना और तिमाही आधार पर गिरावट आयी है। कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2014-15 और इसकी अंतिम तिमाही में क्रमश: 334.68 करोड़ रुपये और 87.25 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी तिमाही में घट कर 304.24 करोड़ रुपये और 68.25 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में कल शुक्रवार को आईएफजीएल रीफ्रैक्टरीज का शेयर 0.30 रुपये (0.29%) की बढ़त के साथ 102.20 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 103.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 100.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 52 हफ्तों की अवधि में आईएफजीएल रीफ्रैक्टरीज के शेयर का उच्च स्तर 145.40 रुपये और निचला स्तर 75.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख