शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पिंकोन स्पिरिट (Pincon Spirit) ने किये 10,00,000 वारंट आवंटित, शेयर मजबूत

पिंकोन स्पिरिट (Pincon Spirit) ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 10,00,000 वारंट 135 रुपये प्रति आवंटित किये हैं।

कंपनी ने इनमें से 5,00,000 वारंट लाइव् इक्विपमेंट सप्लायर और इतने ही वारंट अफोर्डेबल एग्रो एजेंसीज को आवंटित किये हैं। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में पिंकोन स्पिरिट का शेयर सोमवार के 114.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को मजबूती के साथ 116.90 रुपये पर खुला और 121.40 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब पौने 1 बजे यह 3.40 रुपये या 2.97% की बढ़त के साथ 118.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख