शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडियन मेटल्स ऐंड फेरो एलॉयज (Indian Metals & Ferro Alloys) को हुआ घाटा, शेयर कमजोर

इंडियन मेटल्स ऐंड फेरो एलॉयज (Indian Metals & Ferro Alloys) वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 49.95 करोड़ रुपये के घाटे में रही।

वित्त वर्ष 2014-15 की समान अवधि में कंपनी को 13.15 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके अलावा सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में कंपनी को 54.76 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले वर्ष कंपनी को 11.98 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस बीच वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की आमदनी 1,344.79 करोड़ रुपये से घट कर 1,211.30 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में इंडियन मेटल्स का शेयर सोमवार के 129.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 131.00 रुपये पर खुला और 134.80 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 5.70 रुपये या 4.39% की बढ़त के साथ 124.10 रुपये पर सौदे हो रहे थे। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 220.40 रुपये और निचला स्तर 101.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख