शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडियन होटल्स (Indian Hotels) को 88.14 करोड़ रुपये का लाभ

वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में इंडियन होटल्स को 88.14 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 119.15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 12.45% बढ़ कर 686.82 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 610.77 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 201.04 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 82.02 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 2,103.60 करोड़ रुपये से 13.24% बढ़ कर 2,382.32 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में इंडियन होटल्स के शेयर आज बुधवार को 115.60 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 120.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 113.90 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर 0.95 रुपये या 0.82% की गिरावट के साथ 114.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख