शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

राजेश एक्सपोर्ट (Rajesh Exports) को मिला 1,053 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका, शेयर में बढ़त

राजेश एक्सपोर्ट को 1,053 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका यूएई से सोने और हीरे जड़ित गहनों की डिजाइनर रेंज के निर्यात के लिए मिला है। कंपनी को यह 31 अगस्त तर यह ऑर्डर पूरा करना है। कंपनी यह ऑर्डर बंगलुरु स्थित उत्पादन सुविधा से पूरा करेगी। बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर आज मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ 557.50 रुपये खुला। कारोबार के दौरान यह 569 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 549.10 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.53 बजे कंपनी के शेयर 1.75 रुपये या 0.31% की बढ़त के साथ 560.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख