शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तलवलकर्स (Talwalkars) ने मुंबई में खोले 5 नये जोरबा-रेनेसांस स्टूडियो

तलवलकर्स फिटनेस ने मुंबई में 5 नये जोरबा-रेनेसांस स्टूडियो शुरुआत की है।

यह स्टूडियो गोरेगांव,विलेपार्ले, मिरा रोड़ और भयंदर में खोला गया है। बीएसई में तलवलकर्स के शेयर सोमवार के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 209.90 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह 218 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 208.60 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2 बजे कंपनी के शेयर 7 रुपये या 3.36% की बढ़त के साथ 215.40 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 182 रुपये का रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 361 रुपये था। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख