
रेनेसांस ज्वेलरी (RENAISSANCE JEWELLERY) के तिमाही लाभ में 9.64% और सालाना लाभ में 2.92% की मामूली गिरावट हुई है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 3.01 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 2.72 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके साथ ही कंपनी वित्त वर्ष 2015-16 में 33.46 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही, जबकि कंपनी को पिछले वर्ष 34.44 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालांकि रेनेसांस ज्वेलरी की वार्षिक आय में 7.78% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की आय 1,142.90 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष में 1,060.39 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में रेनेसांस ज्वेलरी का शेयर गुरुवार के 123.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 122.40 रुपये खुला है। रेनेसांस ज्वेलरी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 184.00 रुपये और निचला स्तर 58.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2016)
Add comment