शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) को यूएसएफडीए से मिली मंजूरी

स्ट्राइड्स शासुन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मेट्रोनिदजोल दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।

इस दवा का उपयोग एक तरह के बैकटीरिया और पैरासाइट की वजह से हुये संक्रमण के इलाज के लिए किया जायेगा। इस उत्पाद को नयी जीडीयूएफए रीजाइम के तहत मंजूरी मिली है। बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन के शेयर गुरुवार 1109.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 110 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 1140.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1108 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयर 13.55 रुपये या 1.22% की बढ़त के साथ 1123 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख