शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नेवेली लिगनाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation) खरीदेगी 1,200 मेगावाट पावर स्टेशन

नेवेली लिगनाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation) ने बताया है कि कंपनी वित्त वर्ष 2016-17 में पश्चिम बंगाल में 1,200 मेगावाट पावर स्टेशन खरीदेगी।

कंपनी यह खरीदारी अपने कैश रिजर्व से करेगी।
बीएसई में नेवेली लिगनाइट कॉर्पोरेशन का शेयर गुरुवार को 70.75 रुपये पर बंद हुआ था, इसकी तुलना में आज यह मामूली बढ़त के साथ 71.40 रुपये पर खुला। मगर इसमें शुरुआती कारोबार से ही गिरावट का रुख रहा है। नेयवेली लिगनाइट का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 94.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 60.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 1.35 रुपये या 1.91% की गिरावट के साथ 69.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख