शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नितिन फायर प्रोटेक्शन (Nitin Fire Protection) के तिमाही और वार्षिक लाभ में बढ़त

नितिन फायर प्रोटेक्शन (Nitin Fire Protection) के तिमाही लाभ में 66.12% और सालाना लाभ में 46.92% की बढ़त हुई है।

कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम तिमाही में क्रमश: 98.60 करोड़ रुपये और 11.33 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष और उसकी अंतिम तिमाही में कंपनी का लाभ 67.11 करोड़ रुपये और 6.82 करोड़ रुपये रहा था। इसके कंपनी की सालाना आय 29.05% बढ़ कर 1,479.70 करोड़ रुपये और तिमाही आय 31.76% की बढ़त के साथ 308.20 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में शुक्रवार को नितिन फायर प्रोटेक्शन का शेयर 0.10 रुपये या 0.31% की गिरावट के साथ 31.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कल के पूरे कारोबार के दौरान यह एक दायरे में कारोबार करता रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 55.30 रुपये और निचला स्तर 27.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख