शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मंगलम ड्रग्स (Mangalam Drugs) ने वारंटों को इक्विटी शेयरों में बदला

मंगलम ड्रग्स ऐंड ऑर्गेनिक्स (Mangalam Drugs & Organics) ने बीएसई को वारंटों को इक्विटी शेयरों में परिवर्तित करने की सूचना दी है।

कंपनी ने बचे हुए 14,50,000 वारंटों को इतने ही प्रति 10 रुपये इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कर इन्हें प्रति 55 रुपये के अधिमूल्य पर आवंटित कर दिया है। इसके लिए कंपनी को आज निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में मंजूरी दी है।
बीएसई में मंगलम ड्रग्स ऐंड ऑर्गेनिक्स का शेयर गुरुवार के 178.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 172.20 रुपये पर खुला और 181.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसके दिन का निचला स्तर 170.00 रुपये का रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.75 रुपये या 4.89% की गिरावट के साथ 170.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख