शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) को मिला दो देशों में पेटेंट

सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) को हॉंगकॉंग और कनाडा पेटेंट मिला है।

कंपनी को यह पेटेंट न्यूरोडेगेनेरेटिव से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए नए रासायनिक संस्थाओं के लिए मिला है। कंपनी को कनाडा में मिला पेटेंट 2032 और हॉंगकॉंग में मिला पेटेंट 2030 तक वैध रहेगा। इसके साथ ही कंपनी को कनाडा में मिले पेटेंटों की संख्या 23 और हॉंगकॉंग में मिले पेटेंटों की संख्या 20 हो गयी है।
बीएसई में सुवेन लाइफ साइंसेज का शेयर सोमवार को 207.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था, जिसकी तुलना में यह आज बढ़त के साथ 209.00 पर खुला। 10.30 बजे तक एक दायरें में कारोबार करते रहने के बाद इसमें तेजी से मजबूती आयी और 214.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे यह 3.55 रुपये या 1.71% की बढ़त के साथ 210.85 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 308.70 रुपये और निचला स्तर 144.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख