शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इसलिए गिरा केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) का शेयर

आज केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) के शेयर में गिरावट देखने को मिली है और यह लाल रेखा से नीचे ही रहा है।

दरअसल अमेरिका की कोपार्ट ने बिना कोई कारण बताये केपीआईटी की सहायक कंपनी स्पार्टा कंसल्टिंग के साथ समझौता तोड़ लिया है। स्पार्टा ने कोपार्ट के खिलाफ समझौता तोड़ने, वचन विबंध और अन्यायपूर्ण संवर्धन की क्षति के लिए केस दायर किया है। इसके अलावा कंपनी ने दोबरा बहाली और कानूनी खर्च की भी माँग की है।
बीएसई में केपीआईटी टेक्नोलॉजीज का शेयर सोमवार को 189.40 रुपये पर बंद होकर आज गिरावट के साथ 175.00 रुपये पर खुला और 182.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 10.25 रुपये या 5.41 की गिरावट के साथ 179.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 190.70 रुपये तक चढ़ा और 85.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख