शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एवेरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries) खरीदें : एसएमसी (Smc)

एसएमसी ग्लोबल ने एवेरेडी इंडस्ट्रीज के शेयर को 254-257 रुपये के स्तर तक खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसका लक्ष्य 265-268 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 248 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 17 जून को एवेरेडी इंडस्ट्रीज का शेयर 260.40 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 192.25 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 17 जुलाई 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 375.00 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 253.58 रुपये पर चल रहा है। यह बहुत साफ है कि यह शेयर एक लंबे समय तक अपट्रेंड में रहा है। मगर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद यह 192 रुपये के स्तर पर आ गिरा। इसके बाद इसने 192 रुपये के स्तर के पास खरीद का नया आधार तैयार किया और अपने खोये मूल्य को वापस पा लिया जो कि निकट भविष्य में इसमें मजबूती का संकेत है। (शेयर मंथन, 18 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख