शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इस कंपनी ने खरीदे जुआरी ग्लोबल (Zuari Global) के शेयर

शुक्रवार को एनएसई में जुआरी ग्लोबल (Zuari Global) 6 लाख से अधिक शेयर बिक गये।

एडवेंट्ज फाइनेंस ने एनएसई में जुआरी ग्लोबल के 6,06,979 शेयर प्रति 101.85 रुपये में खरीद लिए। एडवेंट्ज फाइनेंस एक पंजीकृत गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है।
बीएसई में शुक्रवार को जुआरी ग्लोबल का शेयर 3.45 रुपये या 3.40% की बढ़त के साथ 104.95 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार को जुआरी ग्लोबल के शेयर का उच्च स्तर 110.00 रुपये, जबकि निचला स्तर 101.50 रुपये रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 136.00 रुपये और निचला स्तर 77.00 रुपये रहा है। (शयर मंथन, 18 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख