
एशियन ग्रेनिटो इंडिया को गुजरात हाईकोर्ट से मंजूरी मिल गयी है।
कोर्ट ने कंपनी को आर्टिस्टिक्वे सिरामिक्स के साथ विलय की योजना को मंजूरी दे दी है। बीएसई में एशियन ग्रेनिटो के शेयर शुक्रवार 189.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को 189.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 195 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 188.60 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 3.20 रुपये या 1.69% की बढ़त के साथ 192.35 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 427.1 करोड़ रुपये पर चल रहा है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर करोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)
Add comment