शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डीसीबी बैंक (DCB Bank) की चुकता शेयर पूँजी हुई 2,84,64,04,480 रुपये

डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने बीएसई को जानकारी दी है कि बैंक की कुल चुकता शेयर पूँजी 2,84,64,04,480 रुपये हो गयी है।

दरअसल बैंक ने प्रति 10 रुपये वाले 68,725 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं, जिससे बैंक की चुकता शेयर पूँजी में बढ़त हुई है। बैंक ने इन शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया है।
बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर शुक्रवार के 98.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली कमजोरी के साथ 97.50 रुपये पर खुला। आज अभी तक के कारोबार में डीसीबी बैंक का शेयर लाल रेखा से नीचे ही रहा है। करीब पौने 3 बजे यह 1.30 रुपये या 1.32% की गिरावट के साथ 97.05 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 150.90 रुपये और निचला स्तर 68.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख