शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ल्युपिन (Lupin) को मिली मंजूरी

ल्युपिन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को एमब्लेज दवा की बिक्री की मंजूरी मिली है। एमब्लेज दवा एमनील फार्मा का जेनरिक संस्करण है। इस दवा का उपयोग महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस रोग के इलाज के लिए किया जाएगा। एमब्लेज एमनील फार्मा के जेनरिक के बराबर है। बीएसई में ल्युपिन के शेयर आज 15.10 रुपये या 1.04% की बढ़त के साथ 1,464.60 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,468.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1,446.55 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख