शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) को इसलिए मिली पर्यावरण संबंधी मंजूरी

खबरों के अनुसार जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) को झारखंड में पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को राज्य में 350 अरब रुपये के निवेश से एकीकृत इस्पात इकाई और कैप्टिव पावर प्लांट की स्थापना के लिए यह मंजूरी मिली है। इसके जरिये कंपनी 30,000 अतिरिक्त अप्रत्यक्ष नौकरियाँ भी सृजित करेगी। प्रस्ताव के मुताबिक, रांची जिले में सोनाहाटु ब्ल़ॉक के पास 3,800 से अधिक एकड़ में फैले क्षेत्र में कंपनी एक सालाना 10 मिलियन टन क्षमता वाली एकीकृत इस्पात इकाई और एक 900 मेगावाट क्षमता वाले कैप्टिव पावर प्लांट की स्थापना करेगी।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर शुक्रवार के 1,382.15 रुपये की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 1,381.15 रुपये के स्तर पर खुला है और करीब पौने 10 बजे यह 9.85 रुपये या 0.71% की बढ़त के साथ 1,392.00 रुपये पर है।

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख