शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अबान ऑफशोर (Aban Offshore) की सहायक कंपनी को इसलिए मिला ठेका

अबान ऑफशोर (Aban Offshore) ने बताया है कि इसकी एक सहायक कंपनी को ओएनजीसी से ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका 2 वर्ष की निश्चित अवधि के लिए ड्रिलशिप अबान अब्राहम के प्रस्तरण के लिए मिला है, जिससे 892 करोड़ रुपये की आमदनी की उम्मीद है। ड्रिलशिप अबान अब्राहम के प्रस्तरण की कैलेंडर वर्ष 2016 की चौथी तिमाही के दौरान शुरू होने की उम्मीद है।
बीएसई में अबान ऑफशोर का शेयर शुक्रवार के 199.30 रुपये की तुलना में आज बढ़त के साथ 204.20 रुपये के स्तर पर खुला है और यह करीब 10 बजे 6.90 रुपये या 3.46% की बढ़त के साथ 206.20 रुपये पर है।

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख