शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के निदेशक मंडल ने किये बड़े फैसले

शुक्रवार को सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के निदेशक मंडल की बैठक में तीन बड़े फैसले किये गये हैं।

कंपनी की विदेशी पोर्टफोलियो निवेश सीमा 24% से 49% तक बढ़ा दी गयी है। इसके अलावा कंपनी सहायक कंपनी के रूप में तराशना सर्विसेज की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के साथ ही डिबेंचरों और शेयरों के अलावा अन्य माध्यमों से भी 250 करोड़ रुपये जुटायेगी।
बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर के शेयर ने आज बीएसई में मजबूत शुरुआत की मगर इसका शेयर लगातार गिर रहा है। यह गुरुवार के 502.85 रुपये पर बंद होकर आज 517.30 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 1.85 रुपये या 0.37% की गिरावट के साथ 501.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख