शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सदर्न ऑनलाइन (Southern Online) को मिले 103.19 करोड़ रुपये के ठेके

सदर्न ऑनलाइन बायो (Southern Online Bio) को 103.19 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।

कंपनी को आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट से 14,544 किलोलीटर बायोडीजल की आपूर्ति के लिए प्रति वर्ष 79.99 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके अलावा तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट से कंपनी को इसके 35 डिपो के लिए 4641.71 किलो लीटर बायोडीजल की आपूर्ति के लिए 23.20 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीएसई में सदर्न ऑनलाइन का शेयर सोमवार के 8.43 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 10.11 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे यह 1.68 रुपये या 19.93% की बढ़त के साथ 10.11 रुपये पर ही है, जो कि इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी रहा है, जबकि समान अवधि में यह 3.27 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़का है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख