
रिलैक्सो फूटवेयर्स ने बीएसई को जानकारी दी है कि इसकी रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में यह सुधार भारत की स्वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने किया है। आईसीआरए ने दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं के लिए इक्रा ए प्लस अल्पकालिक बैंक सुविधाओं के लिए इक्रा ए 1 प्लस दिया है। बीएसई में रिलैक्सो फूटवेयर्स के शेयर सोमवार के 486.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को 485 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 493.40 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 484.85 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शयर 3.35 रुपये या 0.69% की मजबूती के साथ 490 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)
Add comment