शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महामाया स्टील (Mahamaya Steel) को मिला ठेका, शेयर मजबूत

महामाया स्टील इंडस्ट्रीज को 70.60 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी एंगल्स, बीम, जोइस्ट, चैनल्स, राउन्ड्स, फ्लेट्स, रेलवे स्लीपर्स आदि के उत्पादन कार्य में संलग्न है। कंपनी के ग्राहकों की सूची में बीएचईएल, बीएचपीवी, महाजेन्को, सीएसपीडीसीएल, टीएनईबी, गेटको, एमएसपीडीसीएल, एमपीपीडीसीएल, ओएनजीसी आदि शामिल है। बीएसई में महामाया स्टील के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 142 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 0.50 रुपये या 0.37% की 136.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख